सीवान : बकाए वेतन की मांग को लेकर सुता मिल के वर्करों ने विधायक सत्यदेव राम से की मुलाकात
सीवान में वर्षो से बंद पड़े सीवान सहकारी सुता मिल के वर्करो और कर्मचारियों में फिर से एक बार आस जगी गई है, आस इस मामले में जगी है कि उनके बकाए वेतन के भुगतान की प्रक्रिया की सरकार के द्वारा पहल शुरू कर दी गई है और इन सब का श्रेय बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और दरौली विधायक सत्यदेव राम को जाता है.
सीवान सहकारी सुता मिल के कर्मचारी बच्चा सिंह का कहना है कि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी लंबे समय से सुता मिल के वर्करो के बकाया वेतन के लिए सरकार से लड़ते रहे हैं और अपनी मांग हमेशा रखें हैं और उनके इस मांग के बाद सरकार ने नर्म रुख अख्तियार करते हुए अगले एक से दो माह के अंदर सीवान, भागलपुर और पंडोल के सुता मिल के कर्मचारी वर्कर और स्टाफ के बकाया वेतन का भुगतान कर देगी. वहीं पूरे मसले पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी का भी कहना है कि जल्द हीं सीवान सहकारी सुता मिल ही नहीं बिहार के तीनों मिलों के वर्करो का वेतन मिल जाएगा.
बता दें कि रविवार को सीवान सहकारी सुता मिल के कर्मचारी और वर्करो ने दरौली विधायक सत्यदेव राम से मुलाकात की. जहां उन्होंने कहा कि अगले कैबिनेट की बैठक में यह मंजूरी ले ली जाएगी. विधायक सत्यदेव राम से मिलने वालों में सीवान सहकारी सुता मिल के कर्मचारी संजय चौधरी, अली अख्तर खान, मंशी खान, गोरखनाथ सिंह, अनिल सिंह, रतन यादव, काली चरण यादव व शहाबुद्दीन खां आदि लोग शामिल थे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.