सीवान : इंटर साइंस में स्टेट टॉपर बनकर मृत्युंजय कुमार ने गांव का नाम किया रौशन
सीवान || बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा शनिवार को जारी इंटर परीक्षा परिणाम में बड़हरिया प्रखंड के कोइरीगांवा के लाल मृत्युंजय कुमार ने सीवान के साथ-साथ अपने गांव कोइरीगांवा का नाम राज्य स्तर पर रौशन किया है. विज्ञान विषय में 481 अंक लाकर वह इंटर साइंस में स्टेट टॉपर बनने का सौभाग्य प्राप्त किया है. उसकी सफलता से न केवल परिवार के लोग बल्कि पूरा प्रखंड समेत जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
वहीं मृत्युंजय की इस कामयाबी पर उसके जीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज बड़हरिया के साथ-साथ उसके कोचिंग संस्थान चाणक्य में भी खुशी की लहर है. वहीं उसकी सफलता से उसके व्यवसाई पिता राजेश प्रसाद और माता ममता देवी काफी प्रसन्न हैं. मृत्युंजय की इच्छा यूपीएससी की परीक्षा पास कर भारतीय प्रशासनिक सेवा का अधिकारी बनने की है. वह कहता है कि आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है. उसकी इस सफलता पर गांव में हर्ष का माहौल कायम हो गया है.
मृत्युंजय को बधाई देने वालों का घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है. बधाई देने वालों में भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गिरी, विधान सभा पूर्व प्रत्यक्ष प्रत्याशी डॉ अशरफ, कोइरी गांवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ बाल्मीकि, उप मुखिया मनोज कुमार वर्मा, सुनील कुमार चौधरी, भाजपा महामंत्री मनोज कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष विद्याभूषण वर्मा व सुशील कुमार वर्मा आदि लोग शामिल हैं. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.