सीवान : भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जयंती मनी, डीएम-एसपी समेत सभी अधिकारियों ने किया नमन

सीवान || संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जयंती के अवसर पर अंबेडकर भवन सीवान में सुबह के 08:00 बजे एवं गोपालगंज मोड़ सीवान में स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर सुबह के 08:30 बजे डीएम सीवान मुकुल कुमार गुप्ता, एसपी सीवान, एडीएम सीवान, डीडीसी सीवान सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया.

गौरतलब है कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश में हुआ था. इस अवसर पर डीएम सीवान मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जिन्हें पूरे भारतवर्ष में बाबा साहेब के नाम से भी जाना जाता है.
वह एक महान समाज सुधारक, राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री और भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार थे. उन्होंने भारतीय समाज में जाति आधारित भेदभाव के खिलाफ आजीवन संघर्ष किया और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए लगातार काम करते रहें. उनके द्वारा दिखाए गए राह पर चलते हुए आज राष्ट्र उन्नति के पथ पर लगातार अग्रसर है. (ब्यूरो रिपोर्ट).