सीवान : दुष्कर्म पीड़िता को न्याय के लिए बजरंग दल ने निकाला आक्रोश मार्च, आरोपितों की फांसी देने की उठायी आवाज

सीवान || जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते दिनों दुष्कर्म पीड़िता द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना से आक्रोशित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आक्रोश मार्च निकाल जमकर प्रदर्शन किया. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दुष्कर्म पीड़िता की न्याय की मांग की और दोषियों को फांसी की सजा देने की आवाज उठायी.
बता दें कि बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता ने नारेबाज़ी करते हुए उसरी स्थित खुदीदास महाराज मठ से निकल कर अरंडा व हसनपुरा बाजार होते हुए थाना परिसर तक पहुंचे. संगठन के जिला संयोजक रंजन कुमार सिंह ने कहा कि यह केवल एक लड़की की कहानी नहीं है, यह पूरे समाज के लिए एक शर्मनाक घटना है. जब तक दोषियों को फांसी नहीं दी जाती, तब तक बजरंग दल चैन से नहीं बैठेगा. उन्होंने प्रशासन से तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई में ढिलाई बरती गई, तो आंदोलन और उग्र होगा.
वहीं बजरंग दल का एक शिष्टमंडल थानाध्यक्ष से मिला और उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा, जिसमें आरोपियों के विरुद्ध त्वरित न्याय प्रक्रिया के तहत सुनवाई कर उन्हें फांसी देने की मांग की गई है. थानाध्यक्ष ने मिहिर कुमार ने कहा कि इस घटना के बाद दो नामजदों में से एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि दूसरा फरार आरोपी जाफर अली का वारंट जारी हो गया है. फरारी के नहीं आने की स्थिति में न्यायालय के निर्देश पर 15 दिनों के अंदर घर की कुर्की जब्ती की जाएगी. मौके पर चैनपुर, सिसवन, हुसैनगंज के थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस बल उपस्थित थे. (ब्यूरो रिपोर्ट).