Abhi Bharat

सीवान : पचरुखी प्रखंड में पहले दिन 1203 लोगों के बने आयुष्मान कार्ड

सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 17 पंचायत में शनिवार को आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए पंचायतवार शिविर का आयोजन किया गया.

इस दौरान प्रत्येक पंचायत के जन वितरण दुकानदार के पास सीएससी संचालक द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया गया. वहीं पंचायत भवन में कार्यपालक सहायकों के द्वारा भी आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया गया.

इस संदर्भ में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव शुक्ल ने बताया कि आज पहले दिन होने के कारण करीब 1203 आयुष्मान कार्ड बनाया गया, आज पहला दिन होने के कारण साइट थोड़ी सी धीमी चल रही थी, इसके बावजूद भी हम लोग एक टीम के तहत कार्य करने में लगे थे. इस काम को गति देने के लिए प्रखंड में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. वहीं शनिवार को कुल 1505 लोड मे 3 रद्द, 211 पेंडिंग रहे. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.