Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में इंटर के छात्र की हत्या के बाद उग्र हुए लोग, सड़क पर की आगजनी, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

सीवान || महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के राजेंद्र चौक के समीप 17 वर्षीय इंटर के छात्र भानु प्रताप सिंह की गुरुवार को हुई गोली मारकर हत्या की घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए. हत्या से नाराज लोगों ने बीच सड़क पर आगजनी करते हुए जमकर बवाल काटा. पुलिस को भी उग्र लोगों का सामना करना पड़ा. हालांकि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.

सूत्रों से मिलीं जानकारी के मुताबिक, भानु सुबह घर से कोचिंग पढ़ने के लिए शहर के मोहन बाजार आया था. जहां से चाय पीने के लिए रॉकी तंदूरी चाय सुट्टा बार में पहुंचकर चाय पी रहा था. वहीं एक बाइक पर सवार दो युवक आए और भानु प्रताप के सीने में गोली मार मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना जैसे हीं परिजनों को मिली अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे जहां भानु प्रताप को देखकर पूरे गांव के लोग शोक में डूब गए. उधर, भानु प्रताप की मौत के बाद लोग उग्र हो गए. लोगों ने शहर के राजेंद्र चौक को जाम कर दिया. सड़क पर टायर जलाकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने के साथ लोग हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.

हत्या के बाद पुरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील, पांच घंटों से यातायात व्यवस्था चरमराई

बता दें कि लोगों के उग्र प्रदर्शन से महाराजगंज में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हो गई. वहीं शहर की लगभग आधी से ज्यादा दुकानें भी बंद रही. प्रदर्शन कर रहे लोग एसपी अमितेश कुमार और डीएम मुकुल कुमार गुप्ता को बुलाने की मांग कर रहे थे. काफी जद्दोजहद के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं थें. प्रदर्शन कर रहे लोग हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने की मांग पर अडे रहे. मौके पर सैकड़ो पुलिस बल के जवान मौजूद रहे और पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.

भानु प्रताप सिंह के मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

बता दें कि दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर भरोस कुंवर टोला निवासी व एयरटेल एजेंसी मालिक सुधीर सिंह के लड़के भानु प्रताप सिंह की हत्या की सूचना पाकर लोगों में जहां आक्रोश दिखा, वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि भानु प्रताप सिंह का एक भाई सौरभ कुमार एवं दो बहन रेनू देवी व आयुषी कुमारी है. दादी मीरा देवी सहित पूरे परिवार के लोगो का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के संबंध में युवक के पिता सुधीर सिंह ने बताया कि मेरा लड़का कोचिंग पढ़ने के लिए गया था. मालूम नहीं कि कोचिंग पढ़ कर आने के बाद किस बात पर विवाद हुआ, जिसमे उसकी हत्या कर दी गई. उन्होंने बताया कि हमारी किसी से किसी भी प्रकार की कोई दुश्मनी नहीं थी.

पुलिस अनुसंधान में जुटी : महाराजगंज एसडीपीओ

वहीं घटना के संबंध में महाराजगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन ने कहा कि चाय की दुकान में गोलीबारी की घटना हुई है, जो हत्यारा होगा उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हत्यारे युवक को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like
Leave A Reply