Abhi Bharat

सीवान : बाइक की आमने-सामने से टक्कर में युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

सीवान || जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के कोंडर गांव में बुधवार की सुबह एनएच-227ए पर होंडा एजेंसी के समीप दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में कोंडर गांव निवासी स्व विश्वनाथ प्रसाद का पुत्र अलख प्रसाद, मुड़ा गांव निवासी मनोज मांझी का पुत्र जितेश मांझी तथा आठ वर्षीय शिवम कुमार (पिता–शैलेश मांझी) घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद परिजनों द्वारा अलख प्रसाद को इलाज हेतु सीवान अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

वहीं, ग्रामीणों की मदद से जितेश मांझी और शिवम कुमार को प्राथमिक उपचार के लिए बसंतपुर अस्पताल लाया गया, जहां से दोनों को गंभीर स्थिति में सीवान रेफर कर दिया गया. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों में भी शोक व्याप्त है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.