सीवान : आग लगने से तीन मंजिला मकान ध्वस्त, दमकल कर्मी की दबकर मौत
सीवान || नौतन थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में शॉर्ट सर्किट से आरा मशीन सहित एक तीन मंजिला मकान में भीषण आग लग गई. जिसमें आग बुझाने के दौरान अग्निशमन विभाग का एक हवलदार शहीद हो गया.
बताया जाता है कि नौतन बाजार स्थित आरा मशीन संचालक एवं फर्नीचर व्यवसायी पप्पू प्रसाद मद्देशिया की दुकान एवं मकान में बुधवार की अहले सुबह लगभग 3 बजे के आसपास शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. घर के लोगों ने घबराहट में जैसे तैसे बाहर निकलकर शोर मचाना शुरू किया. शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग जगे और शोर मचाते हुए आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए. इसकी सूचना पाकर स्थानीय पुलिस अग्निशमन दस्ते के साथ तत्काल पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी, लेकिन आग पर काबू पाने में सफल होने की संभावना नहीं देखते हुए उन्होंने अन्य थानों को सूचना देने के साथ-साथ जिला प्रशासन को भी सूचित किया.
लगभग सुबह 5 के आसपास सीवान से फायर ब्रिगेड की छोटी-बड़ी गाड़ियां पहुंची और पप्पू प्रसाद के मकान व दुकान में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई, लेकिन तब तक पूरी तरह से बेकाबू हो चुकी धधकती आग से दुकान के ऊपर बने दो मंजिला मकान ध्वस्त होकर धराशाई हो गया. जिसकी चपेट में एक दमकल कर्मी आ गया और दब गया. किसी तरह उसे खींचकर बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था. मृत दमकल कर्मी की पहचान रविकांत मंडल के रूप में की गई. वहीं पुलिस उसे सीवान भेजकर आग बुझाने में लगी रही. वहीं पप्पू प्रसाद के ध्वस्त हुए मकान के बगल के रामाशंकर प्रसाद तथा संतोष प्रसाद के घरों को भी अपनी जद में ले लिया और वे दोनों मकान भी ध्वस्त हो गए. आग से ध्वस्त हुए तीनों मकानों में क्षति का अंदाजा करोड़ों में लगाया जा रहा है, क्योंकि पप्पू प्रसाद के दुकान एवं मकान में कुछ भी बचा नहीं है और आग लगने के 9 घंटे बाद तक भी आग बुझाने की प्रक्रिया चल रही थी.
मौके पर एसडीपीओ अजीत कुमार सिंह चौहान, अंचलाधिकारी शशि कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री अर्चना सहित सभी घटनास्थल पर आग बुझाने तक मौजूद रहे. वहीं आग लगने की सूचना पाकर उमड़ी ग्रामीणों की भीड़ को काबू करने एवं आग बुझाने में सहुलियत के लिए पुलिस को कुचायकोट मैरवा मुख्य मार्ग को बैरिकेटिंग करके घंटों अवरुद्ध करना पड़ा. वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंचे स्थानीय विधायक अमरजीत कुशवाहा, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, सीवान लोस की निर्दलीय प्रत्याशी हेना शहाब, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश पांडेय, उप प्रमुख प्रसिद्ध कुमार सहित अन्य प्रतिनिधियों ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए प्रशासन से हर संभव सहयोग करने की मांग की. आग लगने के कारण के बारे में कुछ भी साफ नहीं हो सका जहां अग्नि पीड़ित पप्पू प्रसाद के पुत्र विवेक कुमार ने साजिश के तक तहत आग लगाने की बात कही. जबकि पप्पू प्रसाद के भाई रुदल प्रसाद ने आग कैसे लगी इसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं होने की बात कही. वहीं इस संबंध में एसडीपीओ अजीत कुमार सिंह चौहान ने बताया कि लोग अपना अपना बयान दे रहे हैं, लेकिन यह जांच का विषय है. जांच होने के बाद ही अग्निकांड के बारे में कुछ कहा जा सकता है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.