Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में शांति एवं सौहार्द के साथ दुर्गा पूजा मनाने को लेकर शांति-समिति की हुई बैठक, नपं ईओ की अनुपस्थिति पर सदस्यों ने जताई नाराजगी

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में दशहरा एवं दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को बड़हरिया थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार मौजूद थे.

वहीं बैठक शुरू होते ही शांति समिति के सदस्यों ने बैठक में कार्य पालक पदाधिकारी की अनुपस्थिति का सवाल उठाया और कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है, इसलिए इस बैठक में ईओ का रहना चाहिए. इस अवसर पर पूजा पंडालों के पास साफ सफाई एवं ब्लीचिंग छिड़काव का व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा प्रति दिन होनी चाहिए. इसके बाद थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा व बीडीओ संदीप कुमार ने शांति समिति सदस्यों को शांत कराते हुए साफ सफाई का करा देने की बात कही. वहीं थानाध्यक्ष ने लोगों से स्वयं विधि व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से जारी गाइड लाइन के बारे में सभी पूजा समितियां को जानकारी दी. थानाध्यक्ष ने दुर्गा पूजा के लिए पंडाल में सीसीटी वी कैमरा लगाने का निर्देश देते हुए सभी पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य बताया. उन्होंने कहा कि जिसके पास पुराना लाइसेंस है तो अपना लाइसेंस के लिए आवेदन देकर रिनुअल करवा ले और पुराना लाइसेंस थाना में जमा कर दे. पूजा समिति द्वारा बगैर लाइसेंस के पूजा मनाया जाएगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं बीडीओ संदीप कुमार ने अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही. अगर, कोई भी समस्या होती है तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को जरूर दे. वहीं पर्व में हुड़दंग मचाने वाले को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा. सभी पूजा पंडाल में पुलिस बल की तैनाती रहेगी. उन्होंने कहा कि सभी पूजा समिति से आग्रह है कि रात्रि 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाएंगे. यमुना गढ़ पर मूर्ति विसर्जन की तिथि 15 अक्टूबर को, वही लकड़ी मे विसर्जन 14 अक्टूबर को तय की गई.

बैठक में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ बाल्मीकि, भाजपा नेता अनिल कुमार गिरी, पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, रहमुद्दीन खान, मुखिया संजय प्रसाद, सुनील कुमार चंदेल, लियाकत अली, प्रेम प्रकाश सोनी, रिंकू तिवारी, दाऊद खान, झगरू यादव, गुड्डू सोनी, श्रीराम चौधरी, लक्की बाबू, महताब खान, प्रदीप यादव, सहित पूजा समिति के सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ दोनों समुदायों के गणमान्य लोग उपस्थित थे. वहीं बड़हरिया में पूर्व में पदस्थापित अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव की मौत पर उनके आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट की मौन रखा गया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.