Abhi Bharat

सीवान : खाना बनाने के दौरान घर में लगी भीषण आग, पांच लाख की संपत्ति जलकर राख

सीवान/हसनपुरा || जिले के एमएच नगर थाने के हसनपुरा निवासी अजय चौधरी के घर में खाना बनाने के दौरान हुई अगली में पांच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. आग इतनी भयावह व भीषण थी कि देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया. जैसे-तैसे घर की महिलाएं घर से भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं घर में रखे सभी सामान गृहस्वामी की आंखों के सामने धू-धूं कर जल कर राख हो गए.

वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने आग की भयावहता देख अग्निशमन को सूचना दी, जहां आन्दर और पचरुखी से अग्निशमन कर्मी पहुंच कर आग बुझाने में जुट गए. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन, तब तक तकरीबन पांच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अजय चौधरी की पत्नी पूनम देवी बुधवार की सुबह करीब छः बजे गैस पर खाना बना रही थी, जहां पाईप कटे होने के कारण गैस रिसाव हो रहा था. जिसके बाद पूरे घर में आग फैल गई.

इस अगलगी में टीवी, कुलर, पलंग, जेवरात में अंगुठी, टीका, नथिया, सहित पांच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. इतना हीं नही आगलगी में आधार कार्ड, जमीन के कागजात, पैन कार्ड, बैंक खाता, राशन, कपड़ा, दो मोबाइल, दो साइकिल सहित अन्य सामान भी जलकर खाक हो गए. आगलगी मामले में अजय चौधरी सहित अन्य चार पट्टीदारों का संपत्ति जल कर राख हुआ है. वहीं हसनपुरा अंचलाधिकारी उदयन कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित आवेदन देगें तो सहायता दी जाएगी. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like
Leave A Reply