Abhi Bharat

सीवान : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक की हालत गंभीर, लोगों ने किया सड़क जाम

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्य पथ के तीनभेडीया गांव के पास बाइक सवार दो व्यक्ति ट्रक के नीचे आ गए. एक के सिर पर ट्रक का चक्का चढ़ गया, जिससे उसकी मौके से मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

बताते चलें कि सोमवार को एक बजे के लगभग एक ही बाइक पर सवार होकर दो व्यक्ति सीवान से अपने घर आने के लिए बड़हरिया आ रहे थे. इसी दौरान तेज गति से सीवान से बड़हरिया के तरफ आ रहे ट्रक को ओवरटेक करते समय दोनों ट्रक के नीचे आ गए. जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल का इलाज सीवान में चल रहा है. मृतक की पहचान कर ली गई है. मृतक जामो थाना क्षेत्र के भोपतपुर निवासी 50 वर्षीय मुन्ना मस्तान के रूप में हुई है. वहीं घायल युवक भी भोपतपुर गांव निवासी दिलसेर अहमद हमत का 20 वर्षीय पुत्र शाहबाज आलम बताया जाता है. घटना के बाद मौके पर घंटो अफरा तफरी का माहौल बना रहा. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोग शव के साथ सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने लगे, जिस कारण सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लम्बी जाम लग गई. घटनास्थल पर मौजूद आक्रोशित लोगों ने बताया कि पिछले पांच साल से इसी मोड़ के आस पास कई सड़क दुर्घटना होती रहती है, लेकिन पथ निर्माण विभाग इस तरह की घटना पर ध्यान नहीं देता है.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी सरफराज अहमद एवं पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के कारणों की जांच की. उन्होंने सड़क जाम कर रहे लोगो को समझा बुझा कर सड़क जाम हटाया और कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को एंबुलेंस के मदद से पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि ट्रक और बाइक को कब्जे में ले लिया गया है, गाड़ी नंबर से ट्रक मालिक और ड्राइवर की जानकारी ली जाएगी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.