Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में शौचालय की टंकी साफ करने वाले टैंकर से 1,339 लीटर शराब बरामद

सीवान/बड़हरिया || बिहार में शराबबंदी कानून जसे-जैसे पुराना पड़ रहा है, तस्करों के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं. बिहार में अब तक तेल टैंकर, और दूध टैंकर से शराब की तस्करी का मामला सामने आ चुका है. वहीं अब बड़हरिया पुलिस ने शौचालय के सेप्टिक टैंक को साफ करने में इस्तेमाल होने वाले टैंकर से शराब की बड़ी खेप बरामद की हैं. साथ ही शराब लदे टैंकर को ले जा रहे ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

बड़हरिया पुलिस ने घर-घर जाकर शौचालय की गंदगी साफ करने वाले टैंकर से पहली बार 1,339 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. इस संबंध में बड़हरिया पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि 7 बजे गुप्त सूचना मिली की एक लाल रंग का महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर जिसमें लैट्रिन साफ करने वाला टैंकर जोड़ा गया है, उस टैंकर में भारी मात्रा में विदेशी शराब रखी हुई है. ट्रैक्टर चालक बड़हरिया से कर्बला के तरफ जा रहा है. सूचना के आधार पर यमुनागढ़ देवी मंदिर के सामने तीन मुहानी पर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में एसआई मेघनाथ चौधरी और पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग आरंभ किया गया. रात्रि के 8 बजे उक्त ट्रैक्टर बड़हरिया से आता दिखाई दिया. जिसे रोकने पर ट्रैक्टर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया और टैंकर की तलाशी लेने पर 1,339 लीटर शराब बरामद किया गया.

गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक जीबी नगर थाना क्षेत्र के सतवार गांव निवासी बच्चा प्रसाद का पुत्र अभिषेक कुमार बताया जाता है. पूछताछ में उसने एक उत्तर प्रदेश के शराब कारोबारी सहित शराब आपूर्ति करने वाले बड़हरिया थाना क्षेत्र के दो एवं केसरिया थाना क्षेत्र के दो तस्करों के संबध में जानकारी दी हैं, जिसका सत्यापन किया जा रहा है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.