सीवान : तालाब में नहाने गया 11 वर्षीय बच्चा डूबा, शव नहीं हो सका बरामद
सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के बासवान बारी गांव में बुधवार की शाम तालाब में स्नान करने के दौरान एक 11 वर्षीय बच्चा डूब गया. बच्चे की पहचान बासवान बारी गांव निवासी अली अख्तर के 11 वर्षीय पुत्र सोहिल अहमद के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि सोहिल अपने साथियों संग बुधवार की शाम स्नान करने गया था. स्नान के दौरान सोहिल अहमद बीच तालाब में चला गया, जहां वह डूबकर लापता हो गया. यह देखकर उसके साथियों ने परिजन एवं ग्रामीणों को सूचना दी. डूबने की खबर सुनकर परिजन रोते बिलखते तालाब के पास पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से खोज बीन शुरू कर दी, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी शव बरामद नहीं हो पाया.
वहीं घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी सरफराज अहमद को दी. सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अपने आपदा मित्रों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली तो स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी शव बरामद नहीं हो पाया है. जिसके बाद अंचलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन विभाग को घटना की जानकारी देते हुए बच्चे के शव को तालाब से खोज कर बाहर निकलने के लिए एनडीआरएफ की मांग की. वहीं मौके से परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया. इस मामले में अंचलाधिकारी ने बताया कि छपरा एनडीआरएफ टीम को सूचना दे दी गई है, गुरुवार को एनडीआरएफ की टीम की आने की संभावना है. टीम के द्वारा शव को बरामद कर लिया जाएगा. शव बरामद होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.