Abhi Bharat

सीवान में कारगिल दिवस पर भाजयुमो ने किया ब्लड डोनेट, नहीं आई कारगिल में शहीद जिले के सपूत रम्भू सिंह की किसी को याद

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में बुधवार को कारगिल दिवस के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा रक्दान शिविर का आयोजन जिया गया. ब्लड बैंक में आयोजित इस शिविर में भाजयुमो के कार्यकर्त्ताओं ने अपना ब्लड डोनेट कर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी. वहीं कारगिल की लड़ाई में अपनी शहादत देने वाले जिले के लाल रम्भू सिंह किसी को याद नहीं आये.

जी हाँ, बुधवार को पुरे देश में मनाये जा रहे कारगिल दिवस को लेकर सीवान में भी कारगिल दिवस पुरे जोश खरोश से मनाया गया. इस अवसर पर भाजयुमो कार्यकर्त्ताओं द्वारा ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगा कर रेडक्रॉस को अपना ब्लड डोनेट किया गया. इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष और सदर भाजपा विधायक व्यासदेव प्रसाद के पुत्र मुकेश कुमार बंटी के साथ-साथ नव निर्वाचित नगर परिषद् सभापति सिन्धु देवी और उनके पति व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के छोटे भाई धंनजय कुमार सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी और भाजयुमो के तमाम नेता और कार्यकर्त्ता मौजूद रहें.

लेकिन, इस सब के बीच किसी को कारगील की लड़ाई में अपने प्राण न्योछावर करने वाले जिले के सपूत रम्भू सिंह की याद नहीं आई.

बता दे कि कारगिल की लड़ाई में रम्भू सिंह देश की हिफाजत के लिए सीने पर गोली खाकर शहीद हो गये थे. शहीद रम्भू सिंह का घर सीवान जिले का आंदर प्रखंड स्थित चितौर गाँव में है. जहां उनकी एक प्रतिमा भी स्थापित है. लेकिन, कारगिल दिवस के दिन वहां श्रद्धांजलि देने न तो कोई विधायक पहुंचा न सांसद और ना ही जिला प्रशासन का कोई अधिकारी. शहीद के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों की माने तो जिले की राजनीत करने वाले स्थानीय भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव आज तक उनके गाँव का रुख ही नहीं किया है.

 

You might also like

Comments are closed.