Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में भाजपा नेता डॉ अनिल गिरी ने जनसंपर्क कर बांटी नमो संवाद-पत्रक

सीवान के बड़हरिया में मोदी सरकार के कार्यकाल-2 की एक साल की उपलब्धियों को को लेकर भाजपा नेता डॉ अनिल गिरी द्वारा शनिवार को बड़हरिया विधान सभा क्षेत्र के पांडवा, बाबू हाता, शेखपुरा, गिरधरपुर, नरहरपुर, में नमो संवाद पत्रक का वितरण किया गया.

इस अवसर भाजपा नेता व पूर्व किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ अनिल गिरी ने जनता के बीच नरेंद्र मोदी की सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा किसानों और गरीबों के साथ नौजवानों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने भारत को एक अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का काम किया है. मोदी सरकार ने प्रत्येक गरीब परिवार की महिलाओं के बीच गैस चूल्हा का वितरण कर महिलाओं एवं माताओं के आंसू पोछने का काम किया है. युवाओं के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना किसानों के लिए किसान सम्मान योजना कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. वहीं वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने में अहम भूमिका अदा की है, जिसके कारण हम अन्य विकसित देशों से इस लड़ाई में आगे हैं. इस कार्यकाल को स्वर्णिम काल के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मोदी-नीतीश की सरकार ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ काम किया है.

इस अवसर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शिवनाथ कुशवाहा, सरपंच, भाजपा मंडल महामंत्री राजेश गिरी व किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.