Abhi Bharat

सीवान : भाजपा नेता देवेशकांत सिंह ने की लकड़ीनवीगंज के पड़ौली घटना की निंदा, मीडिया पर गलत खबर चलाने का लगाया आरोप

सीवान में मंगलवार को गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता सह पूर्व भाजपा प्रत्याशी देवेशकांत सिंह ने सदर भाजपा विधायक व्यास देव प्रसाद के फतेहपुर स्थित आवास पर प्रेसवर्त्ता कर रविवार के दिन लकड़ीनवीगंज प्रखंड के पड़ौली में घटित घटना के बारे में कुछ मीडिया द्वारा गलत प्रचार किये जाने का आरोप लगाया.

भाजपा नेता ने कहा कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सामुदायिक किचेन पर जबरन कब्जा जमाते हुए पड़ौली पंचायत के मुखिया अजित सिंह उसे अपने द्वारा चलाने का भ्रम लोगों में फैला रहा था. जिस पर स्थानीय ग्रामीणो ने महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल व उनसे शिकायत की और सामुदायिक किचेन की जांच करने की बाते कही. लोगों ने बताया की हमलोगो को सरकार द्वारा सामुदायिक किचेन में खाना नही दिया जाता है, केवल मुखिया समर्थको को ही वहां भोजन करने दिया जाता है. जिस पर हमलोग सेंटर पर जाकर पदाधिकारियों से जानकारी ले रहे थे. नोडल पदाधिकारी से पुछताछ में काफी अनियमितता पाया गया. नोडल पदाधिकारी के पास सरकार के सर्कुलर के अनुसार ना भोजन करने वाले की सूची रजिस्टर थी और नही उचित जबाब. पुछताछ में यह पता चला कि नोडल पदाधिकारी ने स्थानीय मुखिया के हाथो सेंटर को बेच दिया था. मुखिया व नोडल पदाधिकारी दोनों मिली भगत से बाढ़ राहत सामग्री का घोटाले की सच्चाई सामने आने पर नोडल पदाधिकारी ने वहां से हटकर स्थानीय मुखिया को दूरभाष पर सूचना दे दिया. इसी बीच साक्ष्य छुपाने के लिए पड़ौली पंचायत के राजद समर्थक मुखिया अजीत सिंह उर्फ पप्पू सिह व 15-20 की संख्या में असामाजिक तत्वो के साथ पहुंचा और पहुंचते ही स्थानीय लोगों से तूं-तूं, मैं-मैं करते हुए और लोगों पर अमर्यादित शब्दो का प्रयोग किया तथा गाली गलौज करने लगा. कुछ लोगों गाली गलौज का विरोध किया. इसी पर मुखिया स्वंय व उसके गुंडे ने बीडीसी व बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता सुनील सिंह जी और उनके दो पुत्र तथा बीजेपी कार्यकर्त्ता गुडु सिंह पर जानलेवा हमला किया. जिसके बाद बीच बचाव कर चारो लोगों को बचाया गाया.

देवेशकांत सिंह ने कहा कि मैं इस घटना की कड़े शब्दों में घोर निंदा करता हूं. इस तरह की घटना को एक जनप्रतिनिधि को पब्लिक के साथ ऐसा नही करना चाहिए था. वहीं ऐसी घटना को कुछ चैनलो द्वारा बिना घटना स्थल पर गए तोड़-मरोड़ कर चलाया गया कि सांसद और मुझे बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों ने घेरा तथा खदेड़ दिया. जबकि मैं वहां सांसद के साथ मौजूद था. उन्होंने कहा कि मीडिया में चली इस किसी तरह की कोई घटना वहां नही घटी है. उन्होंने कहा कि विरोधियो द्वारा हताशा में जानबूझकर दुसरे जगहकी वीडियो क्लिप को काटकर न्यूज़ चैनलो और लोकल यूट्यूब चैनलों पर भेज कर चलवाया गया. उन्होंने कहा कि मै ऐसी बेबुनियाद चलाए गए खबर का खंडन करता हूं.

उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राज है और उनकी सरकार ना किसी को फंसाती है और ना हीं किसी को बचाती है. कार्यकर्ताओ पर हाथ उठाने वाले सलाखों के पीछे होंगे. प्रेसवार्त्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, सीवान सदर विधायक व्यास देव प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो अभिमन्यु सिंह, लकड़ीनवीगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोनू सिंह और जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार बंटी मौजूद रहें. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.