सीवान में लोजपा कार्यकर्त्ताओं ने मनाया रामविलास पासवान का जन्मदिन, पार्टी कार्यालय पर काटा केक
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान का जन्मदिन मनाया गया. शहर के रामदेव नगर मोहल्ला स्थित लोजपा कार्यालय मे एक सादे समारोह का आयोजन कर लोजपा प्रमुख का जन्मदिन मना और उनके लम्बे जीवन की कामना की गयी.
इस अवसर पर एक केक भी काटा गया और आम व खास लोगो के बीच केक के साथ मिठाईया आदि वितरीत की गई. इस मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि रामविलास पासवान जी ने शुरू से ही समाज के दबे कुचले, पिछड़े को उत्थान के लिए लगातार संघर्ष किया है. बिहार के अलावे देश के राजनीतिक स्थिति मे वे लगातार कुव्यवस्था के खिलाफ आवाज भी उठाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार से जंगलराज पार्ट को समाप्त करने के लिए रामविलास जी ने सत्ता को भी ठोकर मार दिया था. तब, जंगलराज पार्ट वन को सत्ता से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था. उन्होने कहा कि रामविलास जी एक स्वच्छ छवि के व्यक्ति हैं जिनके नेतृत्व मे पार्टी को काफी मजबुती मिल रही है.
जन्मदिन समारोह के अवसर पर लोजपा कार्यकर्ताओ व नेताओ ने राम विलास पासवान के दिर्घायु होने की कामना की. वहीं समाजसेवी विरेन्द्र कुमार ओझा ने लोजपा की सदस्यता ग्रहण की. जिनको जिलाध्यक्ष ने माला पहनाकर स्वागत किया.
मौके पर लोजपा के प्रदेश महासचिव मुजफ्फर ईमाम, जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चौबे, युवा प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष प्रमोद राय, नगर लोजपा के अध्यक्ष संजीव प्रकाश, युवा समाजीक कार्यकर्ता सह लोजपा के जिलासचिव राकेश चौबे, दलित सेना अध्यक्ष सुनिल पासवान, अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष प्रेमनाथ शर्मा, किसान प्रकोष्ट के अध्यक्ष अरबिंद सिंह, ऋषभराज, आनंद कुमार सोनी, अमीत सिंह, अल्ताफ हुसैन, प्रमोद सिंह के अलावे पार्टी के तमाम नेता व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.
Comments are closed.