सीवान में बोलेरो के धक्के से सड़क पर गिरे बाइक सवार की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत

अभिषेक श्रीवास्तव

Read Also :
बताया जाता है कि गुरुवार की अहले सुबह दरोगा प्रसाद राय कॉलेज के समीप बाइक से जा रहे एक व्यक्ति को सामने से तेज रफ़्तार से आ रही एक बोलेरो ने टक्कर जड़ दिया. जिससे बाइक सवार बीच सड़क पर गिर गया. वहीं पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर गिरे युवक कुचल दिया. ट्रक के पहियों के बीच आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने उसके शव को कब्जे ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश मोहन ने बताया कि मृत्तक की जेब से उसका आधार कार्ड बरामद हुआ जिससे उसकी पहचान हुई और पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया. मृत्तक बड़हरिया थाना क्षेत्र के सियाड़ी कर्ण निवासी गुलजार शर्मा के पुत्र ब्रह्मा शर्मा बताया गया. वहीं घटना के बाद से पुलिस ने जहाँ ट्रक को जब्त कर लिया वहीं आरोपी बोलेरो और उसके चालक की तलाश में जुट गयी है.
Comments are closed.