सीवान : हसनपुरा में बीडीओ ने किया चलंत बूथों का भौतिक सत्यापन
सीवान के हसनपुरा प्रखंड में तीसरे चरण में आगामी 8 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव 2021 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्प्पन कराने को ले प्रशासन कटिबद्ध है. चुनाव पूर्व की तैयारी यथा कोषांगों का गठन, पीसीसीपी, नाम-नामांकन टेबल समेत लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसी क्रम में शनिवार को बीडीओ राजेश्वर राम द्वारा फलपुरा पंचायत के वार्ड संख्या 05 में स्थित राज्य नलकूप चलंत बूथ संख्या 33 तथा हरपुर-कोटवा पंचायत के वार्ड संख्या 10 में स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पसिवड चलंत बूथ संख्या 195 का भौतिक सत्यापन किया गया.
इस दौरान अधिकारी द्वारा बूथ तक मतदाता, पोलिंग पार्टी, पीसीसीपी के आने-जाने वाले मार्ग का अवलोकन किया गया. इस दौरान बीडीओ द्वारा स्थानीय पंचायत सचिव से बारिश के मौसम को देखते हुये वॉटर प्रूफ चलंत बूथ की व्यवस्था करने, शौचालय, पेयजल, रैम्प, शैड की वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
मौके पर बीसीओ सह प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी शम्भू कुमार, सहायक अब्दुल रहमान अंसारी, कार्यपालक सहायक अकीबुल हक, गुड्डू कुमार समेत सम्बंधित पंचायत के पंचायत सचिव मौजूद थे. (अभिमन्यु कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.