Abhi Bharat

धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मना शब-ए-बरआत, सीवान के बड़हरिया में मस्जिदों और कब्रगाहों पर रात भर उमड़ी रही लोगों की भीड़

मो नेयाज़ अहमद

सीवान के बड़हरिया प्रखंड में गुरूवार को शब-ए-बरआत धूमधाम और आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया. प्रखंड के हरपुर, तेतहली, सुराहियां,लकड़ी,महबूब-छपरा,कुड़वां और बभनवारा सहित तमाम कब्रगाहों में फातिहा को पढ़ा गया. वही मुर्दो के लिए दुआ मग़फ़ेरत को किया गया.

वही प्रखंड के तमाम मस्जिदें भी सजधज की तैयार थी जिसमे नमाज नफिल को पढ़ा गया. इस रात को अल्लाह ने सबसे बड़ी खासियत दिया है कि जो बंदा रात भर जग कर इबादत करता है उसकी दुआ कबुल होती है.

गोपालगंज रोड मदरसा के पास फजली दादा के मजार सरीफ, सुराहियां के अनजानी पीर बाबा, मदसरसा समसिया टेगिआ में मौलाना अजीज खान रहमतुल्लाह, लकड़ी दरगाह मजार, बभनवारा शरीफ मजार, चौकी हसन मजार, सरीफ कुड़वा, मजार सरीफ पट्टी, व भलुआ मजार सहित तमाम मजार सरीफ पर फातेहा के लिए महिला परुष का तांता लगा रहा. रात भर नारे-तकबीर अल्लाह हो अकबर का नारा लगता रहा. हजारो की संख्या में आशिके रसूल फतेहखानी करते रहे.

गौरतलब है कि फ़ाज़ली दादा के मजार पर हर जुम्मा को अपार भीड़ होती है जहां जोभी मुराद मांगी जाती है वह पूरा हो जाती है.जिनकी मजार लगभग ढाई सौ वर्ष पुराना है. शांति व्यवस्था सीओ वकील सिंह,थानाध्यक्ष आशीष मिश्र,एसआई अनस अहमद व बागेश्वरी तिवारी लगे रहे. सीओ वकील सिंह चारो तरफ मजिस्ट्रेट भी बहाल कर रखा था.

You might also like

Comments are closed.