बड़हरिया में धूमधाम के साथ मना अल्लामा अजीज खान कादरी का उर्स-ए-चेहल्लूम,जलसा का हुआ आयोजन
सीवान के बड़हरिया प्रखंड स्थित मदरसा जामिया शमशीया तेगीया के प्रांगण में बुधवार की रात को हजरत सूफी मौलाना अब्दुल अजीज रहमतुल्लाह अलेह के उर्से चेहल्लूम धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर जलसे का आयोजन किया गया.जिसमे हिंदुस्तान के नामवर मौलाना व शोअरा तसरीफ लाये थे.
Comments are closed.