सीवान : बड़हरिया थाना लगा जनता दरबार, पांच मामलों में दो का हुआ निष्पादन
सीवान के बड़हरिया थाना में प्रत्येक शनिवार को लगने वाला जनता दरबार में भूमि से संबंधित मामले आए जिसमें दो का निष्पादन किया गया. इन दोनों मामलों को अंचला अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर के द्वारा किया गया.
बताते चलें कि आयोजित जनता दरबार में अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांव से पांच मामले भूमि विवाद से संबंधित आए. जिसमें से बहादुरपुर निवासी फखरुद्दीन अंसारी पिता स्वर्गीय मोहम्मद मुल्तान और द्वितीय पक्ष वीरेंद्र राम पिता सिमरोक राम के बीच जमीन बटवारा. वहीं दूसरा कुड़वा गांव निवासी आसमा खातून पति मनीर अंसारी द्वितीय पक्ष नजमा खातून पति जमालुद्दीन अंसारी आपसी बंटवारे को लेकर आए मामलों के दोनों आवेदनों का आपसी सहमति से निष्पादन किया गया.
अंचला अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जमीन विवाद के पांच मामले आए जिसमें दो मामलों का आपसी सहमति से निष्पादन किया गया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.