Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया बीडीओ ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक

सीवान में बड़हरिया प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी की अध्यक्षता में प्रखण्ड के सभी हाई स्कूल और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक हुई.

बैठक में बीडीओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक संवाद 15 जनवरी 24 से लेकर 21 जनवरी 24 तक चलेगा. बीडीओ ने कहा कि इस शिक्षक संवाद में छात्रों को मिलने वाली सरकारी सुविधा एवं विभिन्न योजनाओं के बारे में छात्रों और छात्रों के अभिभावको को जानकारी दी जाएगी. जैसे विद्यालय में साइकिल योजना, पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना, कन्या उत्थान योजना सहित अन्य योजनाओं को बारी-बारी से जानकारी दी जाएगी.

वहीं बैठक मे बीडीओ द्वारा बताया गया कि सभी माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यक्रम कराकर छात्रों के अभिभावक और छात्रों को विशेष रूप से जानकारी देने के साथ-साथ पदाधिकारी द्वारा इन योजनाओं की जांच भी की जाएगी. बीडीओ ने कहा कि बहुत सभी छात्रों को महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी नहीं रहने के कारण उनको विभिन्न प्रकार के कठिनाइयो की सामना करना पड़ता है.

बैठक मे प्रधानाध्यापक श्याम देव प्रसाद, उपेंद्र सिंह, मनोज यादव, शंभू नाथ यादव, दिल नवाज अहमद, विजय राम एवं हारून रसीद सहित अन्य प्रधानाध्यापक शामिल थे. (समरेंद्र कुमार ओझा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.