सीवान : बड़हरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 लाख की कीमत की शराब से लदी पिकअप जप्त
सीवान के बड़हरिया में रविवार की रात्रि भी पुलिस को शराब तस्करी मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. तस्करी कर ले जाई जा रही 79 पेटी इंपिरयल ब्लू विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है, जो हरियाणा निर्मित बताई जा रही है. पुलिस फरार तस्कर को गिरफ्तार करने की अभियान में जुट गई है. शराब का कुल मूल्य 9 लाख 90 हजार बताया जा रहा है.
इस संबंध में थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि सूचना मिली थी कि शराब से लदी पिकअप नवलपुर में सड़क किनारे खड़ी है. तत्काल सूचना पर थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर, एसआई शैलेश कुमार सिंह, एसआई शैलेंद्र कुमार राय ने अपने दल बल के साथ नवलपुर पहुंच पिकअप की जांच की तो पिकअप पर शराब के ऊपर लकड़ी रखा गया था. जब लकड़ी को हटाया गया तो पिकअप का सच विदेशी शराब के कार्टून के रूप में सामने आया. तत्काल पुलिस ने शराब सहित पिकअप को जप्त कर थाने लाई.
थाने में शराब के कार्टन को उतार कर काउंटिंग की गई तो 750 एम एल की 15 पेटी 375 एम एल का 42 पेटी 180 एम एल विदेशी शराब की 22 पेटी कुल 79 पेटी इंपिरयल ब्लू विदेशी शराब बरामद की गई. जप्त किए गए पिकअप जिसका नंबर यूपी 41AT2422 है. थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले में भलुआ निवासी अनिल सिंह पिता रामाधार सिंह, गाड़ी के चालक व मालिक को कांड संख्या 282/21 दर्ज कर लिया गया है. अभी मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.