सीवान : दोन गांव में शराब कारोबारियों के घर छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला, पथराव में पुलिस के चार जवान घायल

सीवान से बड़ी खबर है, जहां दरौली थाना क्षेत्र के दोन गांव मे शराब कारोबारियों के घर में शराब पकड़ने गई पुलिस के साथ शराब कारोबारियों द्वारा पुलिस से गालीगलौज करतें हुए ने ईट-पत्थर से पथराव करने का मामला प्रकाश मे आया है. शराब करोबारियों के पथराव से पुलिस के चार जवान घायल हो गए. चारों घायल पुलिस के जवान को दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि दोन गांव में शराब कारोबारियों के घर पर छापेमारी करने के दौरान शराब कारोबारियों ने पुलिस प्रशासन पर हमला करते हुए पथराव कर दिया, जिसमे चार पुलिस के जवान घायल हो गए.
उन्होंने यह बताया कि छापेमारी के दौरान शराब भी बरामद किया गया है साथ ही तीन लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.