सीवान : बड़हरिया के लकड़ी दरगाह में यात्री शेड का विधानसभा अध्यक्ष ने किया शिलान्यास

सीवान में बड़हरिया प्रखंड के लकड़ी दरगाह कैंपस में सदर विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने यात्री शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि इस यात्री शेड का निर्माण हो जाने पर यात्रियों को अब सड़क किनारे घंटे खड़े होकर सवारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यात्री शेड बन जाने के बाद यात्रियों को धूप, बारिश से राहत मिलेगी और यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान के लिए सुरक्षित यात्रा करने में राहत मिलेगी.
मौके पर मुखिया संजय प्रसाद, रिंकू तिवारी, मेहंदी हसन, बाबू दिन, दिल शेर अनवर, मुखिया चंद्रमा राम, पूर्व सरपंच संजय कुमार, भरत सिंह, अनिल यादव व वार्ड सदस्य मदन कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.