Abhi Bharat

सीवान में कुख्यात शराब तस्कर शम्भू मांझी चढ़ा पुलिस के हत्थे

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिले के कुख्यात शराब तस्कर शम्भू मांझी को शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बताया जाता है कि रविवार की रात मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश मोहन ने गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र के बरहनी चंवर के समीप से शराब माफिया शम्भू मांझी को एक बोलेरो से शराब की खेप डिलीवर करने जाने के क्रम में एक पेटी शराब (45) बोतल व साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसकी बोलेरो भी जब्त कर ली गयी. गिरफ्तार शम्भू मांझी महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के आकोपुर निवासी बबन मांझी का पुत्र है. शराब बंदी के बाद एक तरफ जहां नामी-गिरामी शराब कारोबारियों ने सीवान से धंधा समेट कर यूपी का रुख कर लिया वहीं शम्भू मांझी शराब बन्दी के बावजुद नौतन, बड़हरिया, महादेवा ओपी व सराय ओपी सहित सीमावर्ती जिले के मीरगंज के विभिन्न थाना क्षेत्रो में छोटे धंधेबाजों व पुलिस से सेटिंग कर रातो रात शराब के धंधे का बेताज बादशाह बन गया था.
सूत्रों के मुताबिक, शम्भू मांझी के पास बिना नम्बर की दो सफेद बोलेरो व एक सफेद स्कोर्पियो है जिससे यह धंधा करता है. बरामद बोलेरो भी बिना नम्बर की ही है. इलाके के लोग बताते है कि शम्भू शराब बंदी के बाद से सबसे ज्यादा सक्रिय हो गया था. लेकिन वो अब तक पुलिस के हाथ नही लगा था. उसकी गिरफ्तारी की खबर जैसे ही सेटिंग्स पुलिस पदाधिकारी को लगी तो उनके होश उड़ गए और मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश मोहन के मोबाइल पर घंटिया ट्रिंग-ट्रिंग बजने लगी. कॉल आने से परेशान थानाध्य्क्ष ने अपने मोबाइल बंद कर दिया. बाद में एएसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश के आलोक में मुफस्सिल थाना में पुलिस पदाधिकारी के बयान पर नए उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज करते हुए सोमवार को जेल भेज दिया गया. बता दे कि कुछ वर्ष पूर्व तक शम्भू जिले के चर्चित शराब कारोबारी रामायण चौधरी का ड्राइवर हुआ करता था. 2016 के पंचायत चुनाव में उसने बिंदुसार बुजुर्ग से अपनी पत्नी को मुखिया पद के चुनाव मैदान में उतार दिया और जीत के लिए खूब रुपये व शराब लुटाए हालांकि इसे सफलता हाथ न लगी.
You might also like

Comments are closed.