Abhi Bharat

सीवान में सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में सावन के अंतिम सोमवारी को लेकर विभिन्न शिवालयों सहित प्रसिद्ध महेंद्र नाथ धाम, हंसनाथ धाम व अनंत नाथ धाम में हजारो की तादाद में लोगों ने जलाभिषेक किया.

जिले के विभिन्न प्रखंडों से हजारों कांवरियों ने दरौली सरयू नदी के पंचमंदिरा घाट पर पहुंच कर जल भर जिले के गुठनी स्थित सोहगरा शिव मंदिर के बाबा हंसनाथ, सिसवन स्थित बाबा महेंद्र नाथ मंदिर व अकोल्ही स्थित अनंत शिव धाम मंदिर में जलाभिषेक करने लिए रवाना हो गये थे. जिनलोगों द्वारा सोमवार को जलाभिषेक किया गया. भिन्न-भिन्न रंग-विरंग, फुल-पत्ती से सजी कांवर लेकर पुरुष-महिला, बालक-बालिका लाल-पीले वस्त्र पहने  कांवरियां रविवार को अहले सुबह से ही दरौली के पंचमंदिर घाट पर पहुंच कर जल भरने का सिलसिला शुरू हुआ जो पूरी रात्रि तक कांवरियों का आने का क्रम जारी रहा. सोमवार की सुबह तक लगभग पांच हजार कांवरियों ने सरयूनदी से जल भरा. जिसे देखने के लिए सड़क के किनारे काफी संख्या में ग्रामीणों खड़े थे. डीजे की धून पर नाचते-गाते हुए कांवरिये जयकारों के साथ रवाना हुए. रविवार को दरौली सरयूनदी से कांवरियां जल भरकर रवाना हो गये. कांवरियां जिले के विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक के लिए रात्रि में विश्राम कर सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक किये.

गौरतलब है कि गत 17 सालों से सावन माह में दरौली सरयू नदी के पंचमंदिर घाट से प्रतिदिन व विशेषकर रविवार को काफी संख्या कांवरियां जल भरकर जिले में स्थित विभिन्न शिव मंदिर धाम के लिए रवाना हुयें. दरौली  में पूरे सावन माह में शिव भक्तो के जमवाड़ा से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सरयूनदी सुल्तानगंज की गंगा की तरह है. शिव भक्त पहले दरौली पहुंचते हैं स्नान करते हैं और जल भरकर पैदल सोहगरा धाम, अकोल्ही धाम व महेंद्र नाथ मंदिर पहुंच जलाभिषेक करते हैं.

You might also like

Comments are closed.