Abhi Bharat

सीवान : शराब बरामदगी मामले में फरार दो अभियुक्त गिरफ्तार

सीवान के एमएच नगर पुलिस ने थाना क्षेत्र के टरवा-पारस से शराब बरामदगी मामले के फरार चल रहे दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. दोनो की गिरफ्तारी सोमवार को महादेवा ओपी थाना इलाके से हुई.

इस संबंध में जानकारी देते हुए एमएच नगर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि थानाकाण्ड संख्या 285/19 का नामजद प्राथमिक अभियुक्त थानाक्षेत्र के टड़वा-परसा निवासी स्व बच्चा पांडेय का पुत्र पंकज पांडेय तथा उसरी निवासी मनन यादव के पुत्र अशोक कुमार यादव को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया, जो पिछले वर्ष 2019 से फरार चल रहे थे.

मालूम हो कि टड़वा-परसा स्थित पंचायत भवन के पास एमकेपी चेमनी परिसर से पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की थी. जो ईंट-भट्ठा परिसर के बैठका तथा मजदूरों के लिये बने उजाड़ आवासीय परिसर में छुपाकर रखे गए अरुणाचल प्रदेश निर्मित रॉयल सेक्रेट ब्रांड की 180 एमएल की 183 कार्टन में रखे पांच लाख रुपये मूल्य की 8784 बोतल में रखे एक हजार पांच सौ 81 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई थी. (अभय शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.