सीवान : शराब के नशे में धुत अपराधी ने चौकीदार को मारा चाकू, पटना रेफर

सीवान से बड़ी खबर है. जहां बेखौफ अपराधियों ने एक चौकीदार को चाकू मारकर घायल कर दिया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौवापाली गांव की है. घायल चौकीदार का नाम अमरजीत मांझी बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक नौवापाली गांव में मंगलवार की शाम शराब के नशे में झूमते हुए दो लोगों को चौकीदार अमरजीत मांझी ने रोकने की कोशिश की. जिसके बाद उनमे से एक ने चाकू निकाल कर चौकीदार के ऊपर हमला कर दिया. जिससे चौकीदार अमरजीत मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया. चाकू मारने के बाद दोनों शराबी मौके से फरार हो गए.
वहीं घायल चौकीदार को आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसकी हालत को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया. फिलवक्त, पुलिस हमलावर शराबियों की तलाश में जुट गई है. (अरविंद सिंह की रिपोर्ट).
Comments are closed.