युवा नेता अजय सिंह बने राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष, समर्थकों व कार्यकर्त्ताओं में ख़ुशी की लहर


अजय सिंह को राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी का प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर उनके समर्थकों और हितैषियों के बीच ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. शुक्रवार को दरौंदा और सिसवन के नंदामुड़ा में समर्थको-हितैषियों व कार्यकर्त्ताओं ने इस ख़ुशी में एक दुसरे को गले मिल बधाई देने के साथ एक दुसरे को मिठाईयां भी खिलाई. साथ ही इस पद पर सुशोभित होने के लिए अपने प्रिय नेता अजय सिंह को भी बधाई और शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
वहीं अपने समर्थको और कार्यकर्त्ताओं के प्रेम और उत्साह को देख अजय सिंह ने कहा कि वे आजीवन हिंदू रक्षा एवं विकास के लिए कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि वे कभी हिंदू संस्कृति को मिटने नहीं देगें उसे सदैव बरकार रखने के लिए तत्पर रहेगें. उन्होंने कहा कि वह हिंदुत्व के समाज मे हिंदू संस्कृति के बरकरार के हिंदू समाज को संगठित करेंगे. उन्होंने अधर्म का जड़ से नाश करने की बाते कहते हुए कहा कि वे कहीं भी अधर्म का काम नहीं होने देगें और ना ही हिंदू और हिंदुत्व की छवि को दागदार होने देगें.
अजय सिंह ने कहा कि संगठन को प्रदेश से लेकर गांव तक मजबूत करेंगे.साथ हीं उन्होंने हर दल और हर जाति के हिन्दुओं का अहवाह्न करते हुए कहा कि चाहे आप जिस दल में हो आप हमारे संगठन में जुड़ सकते हैं.
इस मौके पर अजय सिंह के समर्थकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गोस्वामी को धन्यवाद देते हुए अनुराग गोस्वामी और अजय सिंह व राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी जिंदाबाद के नारे भी लगायें.
मौके पर मुखिया सोहन राम, शत्रुघ्न सिंह, विजय सिंह कुशवाहा, अनिल माझी ,अरविंद यादव, पप्पू सिंह, गुड्डू सिंह, धर्म नाथ सिंह कवि, कन्हैया सिंह, राजदेव राम, रत्नेश सिंह प्यासा, धर्मेंद्र पांडे ,वीरेंद्र शरमा,छोटू सिंह, रवि सिंह, आदि ने अजय सिंह को बधाई दी.
Read Also :
Comments are closed.