युवा नेता अजय सिंह बने राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष, समर्थकों व कार्यकर्त्ताओं में ख़ुशी की लहर
सीवान के युवा नेता और पूर्व जदयू विधायक स्व जगमातो देवी के पुत्र व दरौंदा की जदयू विधायक कविता सिंह के पति अजय सिंह को राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी ने बिहार के प्रदेश अध्यक्ष का भार सौंपा है. राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गोस्वामी ने खुद अजय सिंह का इस पद के लिए मनोनयन किया.
Comments are closed.