सीवान : रईस खान पर एके-47 से हमले का आरोपी आफताब आलम छत्तीसगढ़ के भिलाई से गिरफ्तार, भेजा गया जेल
सीवान से बड़ी खबर है, जहां एसटीएफ एसआईटी की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीवान एसटीएफ और एसआईटी की टीम ने छत्तीसगढ़ के भिलाई से कुख्यात अपराधी आफताब आलम को गिरफ्तार किया है. आफताब आलम की गिरफ्तारी कल यानी रविवार को छत्तीसगढ़ के भिलाई से हुई.
बता दें कि आफताब आलम पर सीवान में एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के ऊपर एके-47 से हमला करने का आरोप लगा था और उसी मामले में इसे नामजद अभियुक्त बनाया गया. उस हमले के बाद से यह लगातार फरार चल रहा था, जिसे रविवार को भिलाई में उसके भाई के घर से गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तारी के बाद सोमवार को उसे सीवान लाया गया, जहां कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया. वहीं सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इसने अपनी रईस खान हमले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.