Abhi Bharat

सीवान : मोबाइल पर महिला से गंदी बात करने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, दर्जन भर लोग घायल

सीवान के एमएच नगर थाना क्षेत्र के करमासी गांव में एक महिला के साथ मोबाइल पर गंदी बात किये जाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. जिसमे दोनों पक्षो के करीब दर्जन भर लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज गुरुजवा जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.

घटना गुरुवार अपराह्न दो बजे की है. इसको लेकर दोनों पक्षों की ओर से स्थानीय थाने में 14-14 लोगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं इस संबंध में एक पक्ष की पीड़िता थाना क्षेत्र के करमासी निवासी धीरेंद्र शर्मा की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि मेरे मोबाइल नंबर 8877339943 पर पिछले तीन दिनों से मोबाइल नंबर 7488026199 से अज्ञात व्यक्ति द्वारा गंदी-गंदी बात की जा रही थी. गुरुवार को फिर उसी नंबर से फोन आया. जब मैंने पूछा कि तुम कौन हो, क्यो मेरे मोबाइल पर फोन करते हो, तुम्हारे घर मां-बहन नही है क्या ? इसके बाद मेरे गांव के ही जावेद अली, परवेज अली, औरंगजेब, शैयमुल्लाह मिया, शाजिद मिया, एकलाख मिया, फैसल अली, विक्की अली, सरफराज मिया, मुन्ना मिया, मेराज अली, एकलाख अली, आजाद अली, आलियांज अली, शिबलु अली समेत 15 लोग हाथो में लाठी-डंडे व हॉकी लैस हो गाली-गलौज देते हुये मेरे दरवाजे पर आये और घर मे घुस मुझे, मेरी गोतनी की लड़की स्वाति कुमारी, नाती मनीष शर्मा, रोहित शर्मा, बेटी मनीषा कुमारी, विशाल शर्मा, अंकित शर्मा, प्रीति कुमारी समेत पूरे परिवार को मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मेरे गले का सोने का चैन नोच चलते बने.

वहीं दूसरे पक्ष के कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जावेद अली द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन देकर जान मारने की नियत से भतीजे के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर घायल करने को ले सहदेव शर्मा, राजा शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, विवेक शर्मा, विशाल शर्मा, विनोद शर्मा, पप्पू शर्मा, संतेन्द्र शर्मा, पंकज शर्मा, रोहित शर्मा, अमित सिंह, आशीष शर्मा, धनु शर्मा व मुन्ना सिंह समेत 14 लोगो को नामजद किया गया है. उधर, इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि दोनों ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. (अभय शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.