Abhi Bharat

सीवान : हसनपुरा में 80 कोरोना वीरो को लगा कोविसील्ड टीका

सीवान में हसनपुरा प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा में शनिवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय कुमार तथा स्वास्थ्य प्रबंधक पुष्पा की देख-रेख में 80 कोरोना वीरो को कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिये ऑक्सफ़ोर्ड व एस्ट्रोजेनिक द्वारा निर्मित स्वदेशी वैक्सीन कोविसील्ड का टीका लगाया गया.

बता दें कि सर्वप्रथम वैक्सीन अधिकारी शम्भू कुमार द्वारा कोरोना वीरो का बॉडी टेम्प्रेचर माप कर उन्हें वेटिंग रूम में भेजा गया, जहां वैक्सीन अधिकारी राजू सिंह द्वारा उनका डाकुमेंट जांच किया गया. इसके बाद टीका अधिकारी किरण कुमारी द्वारा कोरोना वीरो का को-विन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें वैक्सिनेशन रूम में भेजा गया. टीका केंद्र में कोविसील्ड के लिये प्रशिक्षित टीकाकर्मी एएनएम कुमारी दीपिका साह तथा मानकी कुमारी द्वारा उन्हें कोविसील्ड का टीका लगाया गया.

वहीं वैक्सिनेशन के बाद प्रत्येक कोरोना वीर को मेडिकल ऑफिसर डॉ0 महेन्द्र कुमार की देख-रेख में 30 मिनट तक ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया. जहां टीका अधिकारी सह एलटी प्रविन्द कुमार द्वारा प्रत्येक कोरोना वीर का बीपी, पल्स तथा ऑक्सीजन रेट की जांच कर सामान्य पाये जाने के उपरांत पर्यवेक्षण रूम अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा उन्हें डिस्चार्ज किया गया. लोगो को टीका लगने के बाद उनमे किसी भी तरह के कोई कॉम्प्लिकेशन नही पाया गया. इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को फूल व गुब्बारों से दुल्हन की तरह सजाया गया था.

उधर, टीकाकरण के बीच अपराह्न करीब 12:30 बजे जिलाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय द्वारा सीएचसी पहुच वेटिंग रूम, वैक्सिनेशन रूम, रेफ्रिजरेशन रूम, ऑब्जर्वेशन रूम आदि का अवलोकन कर कोरोना वीरो से बात कर उनका हाल-चाल पूछा गया. इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सीएचसी प्रबंधन द्वारा किये गये प्रबंध तथा टीकाकरण अभियान पर संतोष व्यक्त किया गया. इस दौरान एमओआईसी डॉ अभय कुमार ने बताया कि पहला टीका सफाई कर्मचारी रामबाबू मांझी को लगाया गया है. पहले दिन 100 कोरोना वीरो को कोविसील्ड का टीका लगना था. परंतु कुछ फ्रंट लाइन वर्कर्स के गर्भवती होने के कारण शनिवार को 80 लोगो को ही टीका लगाया गया है. यह अभियान 21 जनवरी 2021 तक चलेगा. इसके 28 दिन बाद वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जायेगा. इसके लिये सभी कोरोना वीरो के मोबाइल पर तिथि, समय तथा स्थान की सूचना दी जायेगी.

मौके पर डॉ अमरनाथ चौरसिया, डॉ माहे कायनात, डॉ अनिरुद्ध प्रसाद, यक्ष्मा सहायक असलम फारूकी, स्टोरकीपर विजेंदर कुमार प्रसाद, प्रधान सहायक जयंत कुमार, बीसीएम सुनीता कुमारी, केयर इंडिया के मनीष कुमार यूनिसेफ के रमाकांत प्रसाद समेत सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स मौजूद थे. (अभय शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.