सीवान : हसनपुरा में कोरोना जांच के लिए 58 पैसेंजर्स का लिया गया सैंपल
सीवान के हसनपुरा प्रखण्ड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा में सिविल सर्जन सीवान के आदेश पर सोमवार को होम क्वारेंटाइन में रह रहे लोगो के कोरोना जांच के लिए टेस्टिंग कम स्वैब सैंपल कलेक्शन शिविर का आयोजन एमओआईसी डॉ अभय कुमार तथा हेल्थ मैनेजर पुष्पा के देख-रेख में किया गया. जहां कुल 58 पैसेंजर्स का कोविड-19 ओरोफेरेंगीएल जांच के लिये सैम्पल कलेक्शन किया गया.
इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय कुमार ने बताया कि अन्य प्रदेशों से आये प्रवासी मजदूर जो होम क्वारेंटाइन में रह रहे थे, का सैंपल कलेक्शन किया गया है. जिसकी जांच रिपोर्ट तीन से चार दिन में आ जायेगी. उन्होंने बताया कि यह जांच सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए की गई.
मौके पर डॉ रविशंकर सिंह, डॉ नफीस आलम, डॉ अमरनाथ चौरसिया, डॉ महेंद्र कुमार, स्टोर इंचार्ज बृजेन्द्र प्रसाद, लैब टेक्नीशियन असलम फारूकी, नागेंद्र कुमार, राजकिशोर कुमार, वकील व छोटन राम समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे. (ए शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.