Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के दौरान 35 वर्षीय महिला की मौत, डॉक्टर फरार

सीवान में मंगलवार को बड़हरिया थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ स्थित अहमद क्लीनिक में एक महिला की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई. मौत के बाद अहमद क्लिनिक के संचालक डॉ इश्तेयाक अहमद नर्सिंग होम छोड़ कर फरार हो गया. इधर मौत के बाद नाराज परिजन सहित अन्य ग्रामीण काफी संख्या में ज्ञानी मोड़ स्थित क्लिनिक पहूंचकर जमकर हंगामा किया.

वहीं हंगामा की सूचना पाकर एसआई राजेश कुमार घटना स्थल पर पहूंच कर पीड़ित परिजनों को करवाई की आश्वासन दिया. मृतका लकड़ी दरगाह गुलाम गौस टोला के पशुराम साह की पत्नी चंद्रावती देवी 35 वर्ष बताई जाती है. बताते चलें कि गत 8 अगस्त को दोपहर में ज्ञानी मोड़ स्थित अहमद क्लीनिक में डॉ इश्तेयाक अहमद से मृतिका दिखाने आई थी, जहां बच्चेदानी में स्टोन को निकालने के लिए ऑपरेशन करने की सलाह दी गई.

पीड़ित परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान खून को चढाने के नाम पर पैसा भी वसूला गया लेकिन खून नहीं चढ़ाई गया और ना हीं कोई इस ऑपरेशन को लेकर जांच ही नहीं किया गया. कुछ देर के बाद चंद्रवती देवी को हालत बिगड़ते देखकर गोपालगंज इलाज के रेफर कर दिया गया. जिसमें परिजनों के साथ-साथ डॉक्टर भी जा रहा था, लेकिन जाने के क्रम में पीड़ित परिजनों को समझाकर डॉक्टर वहां से मरीज को वापस घर लाया और फिर उसकी मृत्यु की पुष्टि कर वहां से भाग निकला, जो अभी तक फरार है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.