सीवान : बड़हरिया में 21 संदिग्धों का कोरोना जांच के लिए लिया गया सैंपल
सीवान के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जेपी प्रसाद की देखरेख में छः बैंककर्मियों सहित 21 लोगों का रजिस्ट्रेशन कर सैंपल लिया गया.
इस मौके पर डॉ पंकज कुमार गुप्ता, लैब टेक्निशियन प्रभात कुमार उपाध्याय, डाटा इंट्री ऑपरेटर दिलीप कुमार, स्मृतिरंजन वर्मा, रजनीश रंजन आदि की टीम ने सैंपल कलेक्शन के बाद एंटीजन किट से कोरोना संबंधित जांच की. शुक्रवार को छः बैंककर्मियों सहित भीमपुर, तिलसंडी, माधोपुर, शफीछपरा, कोइरीगांवा, सुरहियां, बालापुर, नवलपुर आदि के लोगों की जांच की गयी.
इस मौके पर डॉ जेपी प्रसाद ने बताया कि इनमें माधोपुर का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया. उन्होंने बताया कि गुरुवार को 17 लोगों की जांच एंटीजन किट से की गयी थी. जिनमें दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. डॉ प्रसाद ने बताया कि कोरोना संक्रमित लोगों की जिम्मेदारी डॉ अनुप कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को दी गयी है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.