सीवान : हसनपुरा के उसरी में धूमधाम से मनाई गई स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती

सीवान में हसनपुरा प्रखंड के उसरी में आयुष्मान भारत फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी सह हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संयोजक कृष्ण शेखर जयसवाल के आवास पर मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई.
इस अवसर शेखर जयसवाल ने कार्यकर्ताओं व युवाओ से स्वामी विवेकानंद के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि एक समय में एक ही काम करे. ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दे। तुम न्याय पथ से कभी भ्रष्ट न हो. उठो और जागो और तब तक रुको नहीं जब तक कि आप अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते. आज की युवा पीढी को उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये. स्वामी जी हमेशा महिलाओं की शिक्षा और देश की युवा शक्ति को धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते रहे. इसके लिए उन्होंने पूरे देश का पैदल भ्रमण किया और लोगों को जागृत किया.
मौके पर प्रकाश गुप्ता, सोनु सोनी, सरविन्द गुप्ता, धनंजय जायसवाल, रविन्द्र कुशवाहा, जितेंद्र साह, सतेंद्र शर्मा, चिन्टू तिवारी, चंदन सोनी, विधानंद तिवारी, छठुलाल प्रसाद, विपिन मिश्र, विनोद कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता व सहकर्मी मौजूद थे. (अभय शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.