सीवान : हसनपुरा में मास्क जांच कर 12 लोगों का काटा गया चालान
सीवान के हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय के सामने सीवान-सिसवन मुख्य पथ एसएच 89 पर बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह, सीओ प्रभात कुमार, थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, जेएसएस अभय मिश्र व बीसीओ शम्भू प्रसाद के संयुक्त नेतृत्व में गुरुवार को कोविड-19 महामारी के फैलाव को रोकने तथा इसके प्रति जन मानस में जागरूकता को ले मास्क जांच सह जागरूकता अभियान चलाया गया.
इस दौरान दोपहिया, तीनपहिया व चारपहिया यात्री वाहनो से यात्रा कर रहे लोग व चालक मास्क पहने है अथवा नही की जांच की गई. बिना मास्क वाले लोगो में कोरोना संक्रमण से बचाव में मास्क व सामाजिक दूरी की भूमिका बता महामारी एक्ट के तहत ऑन द स्पॉट चालान काटा गया. इस क्रम में बीसीओ ने बताया कि मास्क चेकिंग अभियान के तहत कुल 12 लोगो से छह सौ रुपये का ऑन द स्पॉट चालान काटा गया,तथा आम राहगीरों को सख्त हिदायत दिया कि अनावश्यक रूप घर से बाहर न निकलने.
मौके पर कार्यपालक सहायक अकीबुर रहमान, कृषि समन्वयक सोनू कुमार, माइकल पीटर, अमित कुमार पांडेय, नागेंद्र कुमार सिंह आदि सहित अंचल गार्ड मौजूद रहें. (अभय शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.