सीवान : जिले में 114 लोग कोरोना पॉजिटिव, कई मोहल्ले हुए सील
सीवान में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या बढ़कर 590 हो गयी है. जिनमे तीन दर्जन से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज केवल शहर में ही पाए गए हैं.
जिले में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देख जिला प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न कोरोना संक्रमित मोहल्लों को सील कर दिया गया है. साथ ही वहां के किसी भी प्रकार के दुकानों के नही खोलने के आदेश दिए गए हैं. वहीं मोहल्लों में बिना किसी काम के लोगों के घरों से निकलने पर भी पाबन्दी लगाई गई है.
मंगलवार को सिविल सर्जन वाई एन शर्मा ने बताया कि जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या है 590 जिसमें 114 लोग एक्टिव है. जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है. सिविल सर्जन ने यह भी बताया कि कोरोना जांच के लिए जिले से आरएमआरआई पटना सैंपल भेजने की प्रक्रिया पर उपर से ही तीन दिनों के लिए रोक लगाई गई थी, जो आज से शुरू कर दी गयी है. (प्रशांत कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.