Abhi Bharat

सीवान : विद्युत स्पर्शाघात से 11 वर्षीय बच्ची की मौत

सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह के गुलाम गौस टोला में रविवार की लगभग आठ बजे रात को बिजली के करेंट के चपेट में आने से 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा और सोमवार को पोस्टमार्टम बाद के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

मृत्त बच्ची के शोकाकुल परिजन

मिली जानकारी के अनुसार, बड़हरिया के लकड़ी दरगाह के टोला गुलाम गौस में रमेश साह की 11 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी जो कि बगल में सड़क के किनारे खेल रही थी. तभी अचानक बारिश आ गई. बारिश आने से बच्ची अपने घर की ओर भागी भागी आ रही थी कि रास्ते में एक बिजली के पोल पकड़कर और कीचड़ के पार करना चाह रही थी. बच्ची ने जैसे ही तार को पकड़ा बच्ची के शरीर में करंट दौड़ गया और बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं बच्ची की मौत के बाद उसके घर मे कोहराम मच गया.

वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. इस बात की सूचना बड़हरिया बिजली विभाग को दी गई. बिजली विभाग के जेई पंकज कुमार सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. गुलाम गौस के लोगों ने बताया कि विभाग के जेई से कई बार फोन करके कहा गया कि उससे पोल के जर्जर तार को बदला जाए और नहीं बदलने से खतरा हो सकता है. लेकिन बिजली विभाग के जेई पंकज कुमार कभी भी फोन रिसीव नहीं करते हैं और ना ही कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हैं. उनकी लापरवाही के कारण पूरा बिजली विभाग बिल्कुल लापरवाह हो गया है. उन्होंने कहा कि पोल पर से जर्जर तार में से एक तार निकल कर और अर्थिंग के तार में सट गया है, जिससे बिजली प्रवाहित हुई और घटना घट गई. मृतक बच्ची के पिता रमेश साह की पांच संतानों में चार नंबर पर थी. उनके तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.