सीवान : जिले में 11 नए कोरोना पॉजिटिवों की हुई पहचान, अब तक 56 हुए ठीक तो 56 संक्रमित
सीवान जिला कोरोना के 56 के आंकड़े में फंस गया है. मंगलवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान के बाद जिले में कुल कोरोना मरीजो की संख्या 114 हो गयी है जिनमे दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. शेष 112 में जहां अब तक 56 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं, वहीं अभी 56 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी सीवान जिले की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कुल 2, 870 लोगों के सैम्पल की जांच हुई है. जिनमे 2, 241 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, वहीं पॉजिटिव रिपोर्ट आये 114 लोगों में से दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 56 लोग इलाज से ठीक हो गए हैं और शेष 56 लोग इलाजरत हैं. वहीं 519 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षित यानी आना बाकी है.
मंगलवार को जिन 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. वे हाल ही के दिनों में बाहर से सीवान आए थे. जिनमें बड़हरिया प्रखंड के छः लोग, जीरादेई प्रखंड के चार और एक मरीज रघुनाथपुर प्रखंड के हैं. इन 11 संक्रिमतों की रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग फिर से अलर्ट हो गया है. बड़हरिया प्रखंड के करबला इलाके को जहां सील कर दिया गया है वहीं जीरादेई बीडीओ सुनील कुमार के मुताबिक चारों मरीजों को इलाज के लिए आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.