Abhi Bharat

नालंदा : अनलॉक के बाद वाहनों का परिचालन शुरू, घाटे में जा रहा परिवहन व्यवसाय

नालंदा में अनलॉक होने के बाद जहां वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है. वहीं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के चलते परिवहन व्यवसाय काफी घाटे में चल रहा है. लाखों की लागत वाली इस व्यवसाय में वाहन मालिकों को ईंधन और चालक-कंडक्टर व खलासी को भुगतान करने लायक भी आमदनी नही हो पा रही है.

बता दें कि नालंदा में पटना, गया समेत अन्य शहरों के लिये बस स्टैंड से बसें खुल रही है. वाहन मालिक बसों को सैनिटाइज कर यात्रियों को बिठाने में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख रहे हैं. एक सीट पर एक ही यात्री को बिठाया जा रहा है. यात्रियों की कमी के कारण वाहन मालिक घाटे में जा रहे हैं. यात्रा का खर्च निकलना भी मुश्किल हो रहा है. एक ट्रिप में मुश्किल से 10-15 यात्री ही जुट रहे हैं.

एक बस मालिक ने बताया कि वे लोग घाटे में वाहन का परिचालन कर रहे हैं. कोरोना के भय के कारण कम संख्या में लोग यात्रा कर हैं. आने वाले दिनों में शायद यात्रियों की संख्या बढ़े तब मुनाफा होगा. इसी उम्मीद में वे लोग वाहन का परिचालन कर रहे हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को लेकर बहुत कम लोग यात्रा कर रहे हैं. जिन्हें आवयश्क काम है या फिर लॉकडाउन में कहीं फंस गए थे, वही लोग यात्रा कर रहे हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.