Abhi Bharat

सीवान : हसनपुरा में 10 बकायेदारों का कटा बिजली कनेक्शन, 60 पर नोटिस जारी

सीवान के हसनपुरा में बिजली बिल के बड़े बकायेदारों पर विभाग ने कारवाई करनी शुरू कर दी है. बिजली विभाग द्वारा पांच हजार से ऊपर के विद्युत बिल बकायेदारों को नोटिस जारी कर उनका कनेक्शन काटने की कारवाई प्रारम्भ हो गई है. इस क्रम में बुधवार को हसनपुरा जेई संतोष कुमार द्वारा अभियान चला कर प्रखंड के हसनपुरा, उसरी व जलालपुर में 60 उपभोक्ताओं को ज्यादा बिजली बिल बकाया होने पर नोटिस जारी किया गया. साथ ही साथ मलाहिडीह निवासी संगीता देवी, बुधन राम, प्रभुनाथ शर्मा तथा मन्द्रापाली निवासी पवन कुमार साह, शिवमतिया देवी, संजय राम, सुखारी देवी, किशुनदेव राम, कन्हैया राम व सुकल राम समेत 10 उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया होने की वजह से उनका बिजली कनेक्शन काटा गया.

इस दौरान विद्युत जेई ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया है और उनके द्वारा भुगतान नही किया जा रहा है उनका विद्युत सम्बन्ध विच्छेदन चल रहा है. ऐसे सभी लोगों का बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा, जो बिजली बिल जमा नही कर रहे है. उन्होंने उपभोक्ताओं से बकाया बिजली बिल शीघ्र जमा करने की अपील की.

वहीं जेई ने बताया कि बिजली कनेक्शन काटने के बाद भी यदि कोई उपभोक्ता बिजली जलाते हुए पकड़े जाते है तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जिन उपभोक्ताओं का पांच हजार रुपये से ज्यादा बिजली बिल बकाया है उन्हें नोटिस दिया जा रहा है, ताकि वे अपना विद्युत बिल ससमय जमा कर सके और विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई से बचे. यह अभियान मार्च तक चलेगा. मौके पर लाइनमैन मकसूद आलम उर्फ छोटे, गुड्डू कुमार, मीटर रीडर विकेश कुमार साह, मनोज पांडेय समेत अन्य कर्मी मौजूद थे. (अभय शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.