Abhi Bharat

सीतामढ़ी : नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले चिकित्सकों का समागम आयोजित

सीतामढ़ी के नगर पंचायत पुपरी स्थित एसराज क्लीनिक में रविवार को नेशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नामक संगठन के बैनर तले चिकित्सकों का समागम हुआ. समागम में बीएएमएस और बीयूएमएस चिकित्सकों ने शिरकत किया.

बता दें कि कार्यक्रम का उद्घाटन पुपरी की प्रख्यात चिकित्सिका सह कार्यक्रम प्रभारी डॉ कुमकुम सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर की. कार्यक्रम में संगठन विस्तार, आयुष एवं यूनानी चिकित्सकों के अधिकार, फर्जी डिग्री धारियों का पर्दाफाश, आयुष चिकित्सकों के नाम पर गलत तरीके से, भ्रामक प्रचार पर निगरानी रखना, कोरोना काल में सरकार के कदम से कदम मिलाकर चलना, प्रत्येक माह में नि:शुल्क शिविर का आयोजन जैसे कई मुद्दों पर चर्चाएं हुई.

कार्यक्रम संयोजक डॉ कुमकुम सिन्हा ने बताया कि संगठन के सभी चिकित्सक एक मंच पर आ कर बीएएमएस और बीयूएमएस चिकित्सकों के नाम पर फर्जी तरीके के क्लीनिक का संचालन कर रहे हैं, वैसे चिकित्सकों का पर्दाफाश करने के लिए जिले के सभी बीएएमएस और बीयूएमएस चिकित्सकों सूचीबद्ध कर जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को सौंपूंगी.
कार्यक्रम के संयुक्त सचिव डॉ अनवर अहमद कादरी ने कहा कि संगठन के माध्यम से चिकित्सकों को जागरूक करना चाहते हैं, अक्सर देखा जाता है कि बीएएमएस और बीयूएमएस चिकित्सकों को अधिक से वंचित रखा जाता है.

मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ आर के श्रीवास्तव, जिला सचिव डॉ तनवीर हसन, डॉ खुर्शीद आलम, डॉ प्रदीप जयसवाल, डॉ त्रिपुरारी मिश्रा, डॉ संजय कुमार झा समेत दर्जनों चिकित्सक मौजूद थे. (किशन कुमार ठाकुर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.