सीतामढ़ी : विश्व ओजोन दिवस पर पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सीतामढ़ी में बुधवार को विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर एक दिवसीय पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम डुमरा के बागमती कॉलोनी में आयोजित किया गया. जिसमें पौधे वाले गुरुजी सुजीत कुमार अपने विद्यार्थियों के साथ सम्मिलित हुए.
इस अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी नरेश प्रसाद ने बताया कि ओजोन परत पराबैगनी किरण को पृथ्वी पर आने से रोकती है, जिससे कई प्रकार के असाध्य रोग से बचा जा सकता है. वनों के क्षेत्र पदाधिकारी मिथिलेश दिवाकर ने बताया कि हम सभी का दायित्व है कि कम से कम प्रदूषण फैलाए ताकि ओजोन परत का क्षय न हो सके. वहीं ट्री मैन सुजीत कुमार ने बताया कि ओजोन परत पृथ्वी का सुरक्षा कवच है इसके क्षय होने से पैराबैगनी किरण पृथ्वी पर आने लगेगी, जिससे त्वचा संबंधी अनेक रोग उत्पन्न होने की संभावना रहेगी. अतः हम सभी का दायित्व है कि ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर इस सुरक्षा कवच को बचाए रखें.इस अवसर पर वहां पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों को एक-एक फलदार आम का पौधा दिया गया.
मौके पर उप परिसर पदाधिकारी शुभम कुमार, प्रेम रतन कुमार, रीना कुमारी, अलका कुमारी, माझी कुमार, सत्यम, रंजीत, करीमी व जीशान इत्यादि उपस्थित रहे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.