सीतामढ़ी : डीडीसी ने की जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत चल रही योजनाओं की समीक्षा
सीतामढी में मंगलवार को समाहरणालय स्थित विकास भवन में उपविकास आयुक्त तनजोत सिंह की अध्यक्षता में जिले में जल-जीवन-हरियाली अभियान से संबधित हुई. जहां उप विकास आयुक्त ने योजनाओ का विभागवार समीक्षा किया.
समीक्षा के क्रम में डीडीसी ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान से संबधित योजनाओ में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नही की जाएगी, योजनाओ को पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करें. उन्होंने कहा की सभी विभाग अपने प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण करें, एवं जिन योजनाओ का कार्य आरंभ नही हुआ है उसे अविलम्ब शुरू करे. उन्होंने कहा कि अबतक कार्यान्वित योजनाओ का अनिवार्य रूप से ऑनलाइन इंट्री करना सुनिश्चित करे. उपविकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि दिसंबर के मासिक प्रगति प्रतिवेदन सौंपते समय अबतक प्रतिवेदित ऑफ लाइन डेटा का शत प्रतिशत इंट्री करवाना सुनिश्चित करेंगे.
वहीं उन्होंने विभागवार भवनों पर छत वर्षा जल संचयन की संरचना का निर्माण, सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं यथा तालाबों, आहर, पोखर, पाइन का जीर्णोद्धार, चेक डैम, पौधशाला सृजन, सघन वृक्षारोपण, नए जल स्रोतों का सृजन, वैकल्पिक फसलों, टपकन सिंचाई, जैविक खेती, सौर ऊर्जा उपयोग का प्रोत्साहन एवम ऊर्जा की बचत को लेकर व्यापक समीक्षा किया एवम कई आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित पदाधिकारियो को दिए. उन्होंने उपस्थित अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि सार्वजनिक जल स्रोतों के अतिक्रमण को पूरी गंभीरता से लेकर अविलम्ब आवश्यक करवाई करते हुए उसे मुक्त करवाना सुनिश्चित करे, एवम इस संबंध में सभी अंचल अधिकारियों को भी निर्देशित करें.
समीक्षा बैठक में एडीएम मुकेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, डीपीओ आईसीडीएस चांदनी सिंह, कार्यपालक अभियंता लघुसिंचाई सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. (किशन कुमार ठाकुर की रिपोर्ट).
Comments are closed.