सीतामढ़ी : बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने चंदन तिवारी
सीतामढ़ी में बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन के सीतामढ़ी शाखा का मंगलवार को शहर के ही पुलिस लाइन में मतदान संपन्न हुआ, जिसके मतगणना परिणाम मंगलवार को ही देर रात जारी हुआ. जिसमे चंदन तिवारी पुलिस मेन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए.
बता दें कि एसोसिएशन के केन्द्रीय कार्यालय पटना द्वारा सभी जिलों में चुनाव करा कर कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है. चुनाव पर्वेक्षक में बालकांत कुमार, रमन कुमार और अजय कुमार की देखरेख में सीतामढ़ी शाखा का चुनाव परिणाम सामने आया. जिसमें अध्यक्ष पद पर चंदन तिवारी नवनिर्वाचित हुए तो राजेश कुमार सिंह मंत्री बने. उपाध्यक्ष साबिर हुसैन, कोषाध्यक्ष पद पर बंटी कुमार निर्वाचित हुए जबकि इन्दू कुमारी संयुक्त मंत्री बनी और केन्द्रीय सदस्य के रूप में पंकज कुमार निर्वाचित हुए. वहीं अंकेक्षक के रूप में फन्टुस कुमार दास विजयी हुए.
गौरतलब है कि चुनावी प्रक्रिया चार दिनों का हुआ. शनिवार को नामांकन दाखिल किया गया था. चुनाव के दौरान सिपाहियों में उत्साह का महौल देखा गया. सिपाहियों द्वारा सभी नवनिर्वाचित प्रत्याशियों को फुल माला पहना कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया. मौके पर नरेन्द्र सिंह, मृत्युंजय सिंह, अरविंद कुमार शाही, हरिद्वार सिंह समेत दर्जनों सिपाही मौजूद थे.
मालूम हो कि नव निर्वाचित अध्यक्ष चंदन तिवारी पूर्व में भी बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन मुजफ्फरपुर शाखा के कोषाध्यक्ष रह चुके है. चंदन युवा में काफी तेजतर्रार सिपाही हैं. अपने कार्यकाल में भी रहते हुए उन्होंने कई बड़े बड़े मामलों में कृतिमान स्थापित किया है. सिपाही चंदन का गृह जिला वैशाली है. वे इससे पहले मुजफ्फरपुर में पदस्थापित थे. हाल ही में उनका स्थानांतरण सीतामढ़ी जिला में हुआ है. (किशन कुमार ठाकुर की रिपोर्ट).
Comments are closed.