Abhi Bharat

सीतामढ़ी : बेलसंड में हुआ बड़ा हादसा, उफनती बागमती में नहाने के दौरान चार बच्चे डूबे

सीतामढ़ी जिले के बेलसंड में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ है. यहां उफनती बागमती नदी में नहाने के दौरान नदी की तेज धारा में चार बच्चे डूब गए. जिनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है. जबकि बाकी तीनों की खोजबीन जारी है. यह हादसा बेलसंड थाना क्षेत्र के चैनपुर टोला की है.

मिल रही जानकारी के अनुसार, परराही पठान टोला के वार्ड नंबर 12 के चार बच्चे नहाने के लिए आज बागमती नदी में गए थे. नहाने के दौरान एक बच्चा डूबने लगा, जिसको बचाने के दौरान और सभी तीन बच्चे भी गहरे पानी में चले गए. जिस वजह से चारों बच्चे डूब गए.

बेलसंड के बीडीओ एवं थानाध्यक्ष मौके पर कर रहे हैं कैम्प

वहीं घटना की सूचना पाकर बेलसंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी कुणाल कुमार एवं थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौके पर पहुंच गये. बीडीओ ने बताया कि लापता तीनों बच्चों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि खराब मौसम और रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण स्थानीय गोताखोरों को उनकी तलाश करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण बुधवार से बागमती नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि दर्ज की जा रही है.

04 बच्चों की मौत के बाद गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

एक ही टोले के चार बच्चों की बागमती नदी में नहाने के दौरान डूबने से हुई मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. सभी मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बारिश और नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण लापता बच्चों की तलाश करने में हो रही कठिनाई से मृतक बच्चों के परिजनों की चिंता और बढ़ गई है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.