Abhi Bharat

समस्तीपुर : मवेशी चोरों ने थाना प्रभारी को मारी गोली, पटना में इलाज के दौरान मौत

समस्तीपुर से बड़ी खबर है, जहां बेखौफ अपराधियों में मंगलवार की रात एक थाना प्रभारी को गोली मार दिया. गंभीर रूप से घायल थाना प्रभारी को बेगूसराय में इलाज के बाद पटना भेजा गया, जहां आईजीएमएस में उनका निधन हो गया. वहीं निधन के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

घटना के संबंध में समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी ने बताया कि समस्तीपुर जिले में मवेशी चोरों का आतंक चरम पर है. लगातार हो रही चोरी की घटना पर टीम का गठन किया गया था. टीम ने लगातार छापेमारी करके कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. रात भी भैंस चोर के एक गिरोह द्वारा चोरी करने की सूचना मिली. जिसमें पुलिस की टीम ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया. उसी पूछताछ के आधार पर मोहनपुर सहायक थाना प्रभारी नंदकिशोर यादव विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के आसपास छापेमारी कर रहे थे, इसी दौरान चोरों के गिरोह ने गोलीबारी कर दी, जिसमें एक गोली थाना प्रभारी नंदकिशोर यादव के सिर में लग गई.

इधर, गोलीबारी के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई तथा गंभीर अररिया जिला के पलासी निवासी पुलिस अवर निरीक्षक को इलाज के लिए कल्पना नर्सिंग होम बेगूसराय लाया गया. जहां से सुबह करीब 8:30 बजे इलाज के लिए हायर सेंटर पटना रेफर कर दिया गया. वहीं पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीएमएस) में उनकी मौत हो गई. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.